इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर ने दिलाई इलियास को सर्वाइकल पेन से निजात
मुजफ्फरनगर। आजकल लोगों में अनियमित दिनचर्या व घंटो गलत पोस्चर में बैठे रहना, झुक कर बैठना और कई अन्य वजहों से रीढ़ की हड्डियों की परेशानी शुरू हो जाती है। इस वजह से कई तरह की दर्द से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। गर्दन के आस-पास व रीढ़ की हड्डी में हमेशा दर्द बना रहता है, जिससे व्यक्ति को उठने, बैठने और चलने में काफी परेशानी होती है। ऐसी ही समस्या से घिरे मुजफ्फरनगर के इलियास को रीढ़ की हड्डी में बहुत दर्द था, जिसे इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर के डॉ रजत महाजन सर्जरी करके ठीक कर दिया।
उन्होंने बताया कि मरीज जब उनके पास आया था तो उसकी हालत बहुत खराब थी, वो चलने व फिरने में भी असमर्थ था। सर्जरी के माध्यम से अब पहली स्टेज में ही उसे 60 से 70 प्रतिशत तक ठीक किया जा चुका है और अब वह थोड़ा थोड़ा चलने फिरने भी लगा है। डॉ रजत महाजन ने बताया कि आजकल लोगों में कुर्सी पर ज्यादा समय बैठकर काम करने से उनके रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या बन जाती है, इसलिए लोगों को लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करने से बचना चाहिए। यदि ऐसी कोई मजबूरी हो तब भी बीच बीच में टहलते रहना चाहिए। लोगों को दिन में कम से कम 30 मिनट वॉक या फिर एक्सरसाइज और योग जरूर करना चाहिए, जिससे उनके शरीर के हड्डियों में लचीलापन बना रहता है, यदि फिर हड्डियों से संबंधित कोई समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
बताया, ऐसी समस्याएं मुजफ्फरनगर के आस पास के क्षेत्रों में बहुत से लोगों में देखने को मिल रही हैं। हड्डियों और रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याओं को देखते हुए इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर मुजफ्फरनगर में एक ओपीडी का आयोजन कर रहा है। यह ओपीडी 20 अगस्त शनिवार को सुबह 10ः30 से 02ः00 बजे जानसठ रोड स्थित वर्धमान अस्पताल में लगेगी, इसमें डॉ रजत महाजन कंसल्टेंट स्पीइन सर्विसेज इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर, अपनी विशेषज्ञों की टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।
इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर भारत का सबसे उन्नत स्पाइन, ऑर्थाेपेडिक और न्यूरोमस्कुलर सर्जिकल सेंटर है, अस्पताल से संपर्क करने के लिए 9650433787 पर फोन कर सकते हैं। इस अस्पताल में नवीनतम अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक्स, सर्जिकल उपकरण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विशेषज्ञों की टीम है, जिन्होंने भारत और विदेशों के प्रमुख संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।