शहीद चौक पर शान से लहराया तिरंगा,पूर्व गृहमंत्री एव सांसद सईदउज्जमा के नेतृत्व में हुआ आयोजन
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शहीद चौक खालापार मुजफ्फरनगर में पूर्व गृहमंत्री एव सांसद सईदउज्जमा के नेतृत्व में 76 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश ने की और संचालन सुल्तान मुशीर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सईदउज्जमा, सोमांश प्रकाश,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद त्यागी, तेगबहादुर सैनी, तारिक कुरेशी , उमादत्त शर्मा, मुकेश शर्मा,सलीम व उमर एडवोकेट ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा की देश का गरीब, किसान, मजदूर इस देश की रीढ़ है। देश में लोकतन्त्र लगभग समाप्त हो गया है। सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि लोकतंत्र की बहाली के लिए 2024 के चुनाव में देश की जनता अपने तिरंगे के सम्मान में लोकतंत्र को बहाल कराना जरूरी होगा।
इस अवसर पर विनोद धीमान, अनमोल जैन, मदन गौतम, जगदीश अरोड़ा, उमादत्त शर्मा, ममनून अंसारी,जफर मेहमूद, जाकिर अली,नजीर अली,बिलाल अहमद, शकील अहमद, अफसरूनून,राशिद,सलीम, मुमताज़, सत्तार, फैज, शेरदीन,मेहबूब,असद फारूकी,बदर,दिलशाद, इलियास मौजूद रहे।
प्रोग्राम के आयोजक शहीद चौक कमेटी के सचिव मुमताज़ कुरेशी, अब्दुल्ला पहलवान , याकूब कुरेशी, हाजी अय्यूब रहे।