रामलीला की 122वी झंडा यात्रा निकाली गयी

 


जानसठ से फरीद अंसारी की रिपोर्ट

प्राचीन रामलीला समिति मोहल्ला मिश्रान की 122 वी झंडा यात्रा निकाली गईं। जिसमें कमेटी के सदस्य कलाकार सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष निशांत कांबोज ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के दिन प्राचीन रामलीला की 122 वी झंडा यात्रा निकाली गई। सचिव उमाशंकर ने बताया कि आज से सवा महीना पश्चात रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। इस अवसर  पर महन्त रतन सिंह राजपूत, संरक्षक रमेश चंद कंबोज, यशवंत सिंह कंबोज, कोषाध्यक्ष सोनी कुमार गुजरात, रामअवतार शर्मा, कैलाश चंद, पंडित लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, विकास धनगर, प्रदीप राणा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, यशदीप शर्मा, आशीष भारद्वाज, अमरजीत सैनी, अनिल कुमार, कुणाल, राजन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..