मैनेजर-प्रधानाचार्य पर लगाया मारपीट और जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आरोप



मुजफ्फरनगर के ग्राम कूकड़ा में एक स्कूल में छात्रा से मारपीट करने और जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आरोप प्रबंधक, टीचर और प्रधानाचार्य पर लगा हैं जिसकी तहरीर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नई मण्डी कोतवाली में दी गई है।

नई मण्डी कोतवाली में तहरीर देते हुए श्रीमति किरण वाल्मीकि पत्नी संजय कुमार निवासी गांधीनगर ने बताया कि उसकी दो पुत्रियां खुशी और रितिका राजवंश स्कूल ग्राम कूकड़ा में कक्षा 8 की छात्राए है और दोनो एक ही क्लास में पढ़ती है आरोप है कि क्लास टीचर बिजेंद्र ने रितिका को किसी बात पर बिना वजह मारा पीटा बल्कि उसको सभी छात्र छात्राओं के सामने  बेइज्जत किया जब उसे इसकी जानकारी मिली तो उसका छोटा पुत्र युधिस्टर स्कूल गया जहां पर स्कूल प्रबंधक नमन, प्रधानाचार्य समुंद्र सैन ने उसके साथ भी मारपीट की और रितिका और  युधिसटर को जाति सूचक शब्दो से अपमानित भी किया और उसकी मोटर साईकिल की चाभी भी निकाल ली और दोनो पुत्रियों को फेल करने की धमकी भी दी। आज वाल्मीकि समाज के लोग थाना नई मण्डी कोतवाली गए जहां तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।इस दौरान मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू सरवट वाल्मीकि, पूर्व मंत्री मदन लाल चंद्रा, महक सिंह वाल्मीकि,मास्टर संजीव गहलौत, अनुज बेनिवाल कूकड़ा, सुधीर पारचा, अश्वनी टांक, युधि स्टर,किरण, सुनील वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार