कप्तान के सम्बोधन के उपरांत भोपा थाना पर किया गया तिरंगे का वितरण







काज़ी अमजद अली


मुज़फ्फरनगर :-----वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के सम्बोधन को ऑन लाइन सुना गया। व तिरंगे का वितरण किया गया। तथा तिरँगा रैली का आयोजन किया गया।




        मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा पर शुक्रवार को एस एस पी विनीत जायसवाल ने अपने सम्बोधन में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास,माफियाओ पर कार्रवाई, व कोरोनाकाल मे मानवीय हितों को दृष्टिगत रखते हए महत्वपूर्ण योगदान आदि पर पुलिस का उत्साहवर्धन किया व जनता के सहयोग की अपेक्षा की वहीं क्षेत्राधिकारी गिरजा शँकर त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र  सिंह रावत व ककरोली थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह द्वारा उपस्थित गणमान्यों को तिरंगे का वितरण किया गया व भारत माता की जय ,वन्देमातरम का जय घोष किया ।


शाम के समय मोरना चौकी से तिरँगा यात्रा का शुभारंभ सी ओ गिरजा शँकर त्रिपाठी ने किया। तिरँगा रैली में डी जे पर देश भक्ति के तराने बजाये गये । तथा देश भक्ति नारों को लगाया गया। तिरँगा रैली में शामिल पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की गई।



Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..