UAE में मना हिंदुस्तान का जश्न ए आज़ादी

 मुज़फ्फरनगर के आर्कीटेक्ट नें किया यूनाइटेड अरब अमीरात मे स्वंत्रतता दिवस पर जश्न का आयोजन




मुज़फ्फरनगर के आर्कीटेक्ट नें किया यूनाइटेड अरब अमीरात मे स्वंत्रता दिवस पर जश्न का आयोजन



यूनाइटेड अरब अमीरात मे रहने वाले मुज़फ्फरनगर जनपद के गांव सूजडु निवासी अज़ीम राणा लगभग 15 सालों से दुबई रहते हैं।


75वे स्वंत्रता दिवस पर अज़ीम राणा एमडी अना इंटीरियर डिज़ाइन नें स्वंत्रता दिवस काफ़ी हर्षोल्लास से मनाया


अपने पुरे परिवार और स्टॉफ के साथ संयुक्त भोजन किया और सबको मिठाई और तिरंगा वितरण किया..


अज़ीम राणा के भाई मंसूर राणा जो की मुज़फ्फरनगर मेरठ रोड पर अर्कीटेक्ट का कार्य करतें हैं उन्होंने अज़ीम से फ़ोन पर वार्ता करवाई


अज़ीम राणा नें सभी भारतवासिओ को आज़ादी के पावन पर्व पर शुभकामनाय दी और बताया की दुबई मे सैकड़ो जगह जश्न का मौहाल रहा


बुर्ज खलीफा को ज़बरदस्त तिरंगा शेड की लाइटो के रिफ्लेक्शन से सज़ाया गया था


भारतीय मूल के निवासी काफ़ी उत्साह मे नज़र आएं दुबई के लोगों नें भी मुबारकबाद देकर हिंदुस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात के सम्बन्ध काफ़ी मजबूत होने का एहसास कराया


अज़ीम राणा नें बताया की दुबई मे भारतीय को काफ़ी सम्मान दिया जाता हैं लोकल गवर्नमेंट काफ़ी सहयोगी पालिसी भारतीय नागरिकों के लिए रखते हैं


अज़ीम राणा नें अपने परिवार और स्टॉफ के राष्ट्रीय गान का भी   आयोजन किया


अज़ीम राणा नें पिछले रमज़ान मे अपने कारोबार के पैसे की जकात पूरी तरफ से अपने परिवार के माध्यमसे कोविड काल मे ज़रूरी सामग्री खरीदने मे दें दी थी।


उन्हे सामाजिक कार्यों की प्रेरणा अपने पिता हाजी शरीफ से मिली हैं


अना इंटीरियर डिज़ाइन दुबई मे हाल मे आयोजित आइफा अवार्ड्स का भी एडवरटाइजिंग पार्टनर रह चुका हैं।

था अज़ीम राणा को हाल ही मे यूनाइटेड नेशनस ग्लोबल पीस कौंसिल दुबई से सम्मानित किया जा चुका हैं।

अज़ीम राणा नें 75वे स्वंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे अपने जनपद मुज़फ्फरनगर मे पानी के लिए दो इलेक्ट्रिकल फ्रिज भी कम्पनी की तरफ़ से भेट करने का आह्वन किया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार