भारतीय योग संस्थान पंजीकृत शाखा जानसठ 21 जून को मनाएगी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
फरीद अंसारी
जानसठ। भारतीय संस्थान पंजीकृत नई दिल्ली शाखा जानसठ भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान शीशपाल गुर्जर एक बैठक कर जानकारी देते हुए बताया की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा जिसके लिए कल सोमवार को एसडीएम अभिषेक कुमार से मुलाकात की जाएगी उन्होंने बताया की भारतीय योग संस्थान शाखा जानसठ की प्रातः कालीन योग की कक्षा जो 5:00 बजे प्रत्येक दिन कस्बे में दो जगह चल रही जिसमे एक कक्षा ब्लॉक में तथा दूसरी कक्षा किल्ली दरवाजे के पास स्थित बरात घर में चल रही है जिसमें योग शिक्षकों द्वारा महत्वपूर्ण आसन एवं प्राणायाम कराए जा रहे हैं जिसमें साधक प्रातः कालीन योग कक्षाओं में आकर साधक एवं साधिकाये स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं इस दौरान मुख्य रूप से शीशपाल जिला प्रधान भारतीय योग संस्थान नेत्रपाल कश्यप योग शिक्षक जगतपाल श्री चंद सैनी डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समुंद्र सेन मेघराज सैनी वीरपाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।