अग्निपथ मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकदल का आंदोलन रहेगा जारी- अजीत राठी

 Farid Ansari 

जानसठ। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा है कि अग्निपथ मुद्दे को लेकर क्षेत्र और देशभर में आक्रोश बना हुआ है। राष्ट्रीय लोकदल अग्निपथ को वापस होने तक आंदोलन जारी रखेगा।


 उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश बहुत पीड़ित है। पहले किसानों को विश्वास में लिए बगैर कृषि कानून लागू किये गए थे, जो किसानों के भारी विरोध के चलते केंद्र सरकार को वापस लेने पड़े। उसी तरह देश की जनता और युवाओं को विश्वास में लिए बगैर केंद्र सरकार ने अग्निपथ सेना भर्ती योजना लागू की है जो पूरी तरह से अव्यवहारिक है। अग्निपथ योजना के वापस होने तक राष्ट्रीय लोकदल का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा अग्निपथ की 4 वर्षीय योजना से देश के युवा और भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक दल युवाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र ने अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सड़कों पर रहेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए अपना जिलेवार प्रोग्राम घोषित किया है जो शीघ्र ही आरम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को राष्ट्रीय लोकदल ने हमेशा प्राथमिकता दी है और आगे भी जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल संघर्ष करता रहेगा।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार