टॉप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार
फरीद अंसारी
जानसठ स्थानीय पुलिस ने जानसठ थाने के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
क्षेत्र के गांव काटका निवासी हातिम पुत्र फजरू जानसठ थाने का टॉप टेन अपराधी है। बुधवार की देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग की पिमोडा पुलिया से उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ। पुलिस ने उसे श्रीमान न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि एसआई सुरेंद्र सिंह ने गांव राजपुर कला में बुधवार को हुई प्राची की हत्या में वांछित अभियुक्त शिवचरण पुत्र कुंदन सिंह को उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे भी जेल भेज दिया।