प्राची की हत्या के मामले में वांछित चल रहे ससुर को पुलिस ने भेजा जेल
फरीद अंसारी
जानसठ। जानसठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर कला में गत दिवस विवाहिता प्राची की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतका के भाई ने प्राची के पति, देवर और ससुर के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतका के ससुर शिवचरण पुत्र कुंदन सिंह को मुखबिर की सूचना से गांव राजपुर कला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि बाकी दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है