बच्ची की दुष्कर्म व हत्या के मामले में फरार चल रहे वहशियों को भेजा जेल
फरीद अंसारी
जानसठ। थानाप्रभारी विश्व जीत सिंह व उनकी टीम ने बड़ी तत्प्रता व तल्लीनता के साथ काम करते हुए मात्र कुछ दिन पूर्व दुष्कर्म व हत्या की गुत्थी से पर्दा उठाते हुए हत्यारों को बेनकाब कर गिरफ्तार करते हुए उनसे अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। कस्बा जानसठ में हुई 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। विदित हो कि कस्बा जानसठ में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त सोनी पुत्र सूरजभान निवासी मोहल्ला करीमुल्ला पट्टी कस्बा व थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर को सालारपुर तिराहे से खतौली की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किए है। दूसरे अभियुक्त राजीव उर्फ टोटा पुत्र स्वर्गीय सोमदत्त मास्टर निवासी मोहल्ला काजियान कस्बा व थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर को तालड़ा मोड़ से ग्राम गढ़ी जाने वाले रास्ते पर से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों को जानसठ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।