संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए दिशा निर्देश

 



फरीद अंसारी

जानसठ। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक जानसठ के सभागार में ब्लाक के ग्राम प्रधानो,ग्राम प्रतिनिधियों और पंचायत अधिकारियों के साथ यूनिसेफ के अधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक मे डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजर कोऑर्डिनेटर तरन्नुम जहां ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान और तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों और प्रतिनिधियों को बताया कि जनसंपर्क और जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जानकारी देना है। सभी ग्राम पंचायत स्तर पर साफ सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जन जागरण के लिए प्रचार प्रसार करना। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि खराब इंडिया मार्क 2 हैंडपंप की मरम्मत तथा निरंतर क्रियाशील रखना और उसके चारों तरफ पक्का चबूतरा बनवाना सुनिश्चित करें। सामुदायिक वाटर फिल्टर, व्यक्तिगत वाटर फिल्टर, तथा वाटर पंपयुक्त टैंक, टाइप स्टैंड पोस्ट की स्थापना माइक्रो फाइनेंस योजनाओं के द्वारा पेयजल स्रोतों/संसाधनों से शौचालयों की दूरी के उपाय, शौचालय/सीवर से पेयजल प्रदूषित न होने देने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को नियंत्रित करने के लिए 11 विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से कहा कि संचारी रोग नियंत्रण रोकथाम के लिए सरकारी अस्पताल में दवाई और पाउडर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही हैं। नायब तहसीलदार डॉक्टर जसविंदर सिंह ने सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि जिस तरह आप अपने घर की साफ सफाई करते हैं उसी तरह मोहल्ले, सड़क और गांव की सफाई मे भी योगदान दें। उन्होंने कहा कि आपके इस छोटे से योगदान से संचारी रोग नियंत्रित किए जा सकते हैं। बीडीओ संत प्रकाश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में सहयोग रहेगा और यदि किसी भी ग्राम पंचायत को कोई समस्या इस संबंध में आती है तो सीधे ब्लॉक के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार