यूपी बोर्ड परीक्षा में जानसठ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भी फैलाया परचम
फरीद अंसारी
जानसठ 20 जून। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के आये परीक्षा परिणाम में जानसठ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक हासिल किए हैं। यहां जानसठ स्थित डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज में हाई स्कूल के छात्र लवी कुमार पुत्र सुशील कुमार सैनी निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा कस्बा जानसठ ने 85 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वही भागवंती इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में इंटरमीडिएट की छात्रा माध्यिका सैनी पुत्री मास्टर जगतपाल सैनी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो वही सरस्वती इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा शबनम पुत्री मेहराजुद्दीन निवासी काशीराम कॉलोनी जानसठ ने 71 प्रतिशत एवं डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के छात्र मोहम्मद तोहिद ने इंटरमीडिएट में 63 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ की हाई स्कूल परीक्षा में कॉलेज टॉपर लवी कुमार के पिता सुशील कुमार रंगाई पुताई का काम करते हैं।
डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ के प्रधानाचार्य समुन्दर सेन एवं सरस्वती इंटर कॉलेज जानसठ के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने सभी टॉपर छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।