जानसठ में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित



   जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में तहसील जानसठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।


जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 121 शिकायतें प्राप्त हुयी।


सभी उपजिलाधिकारी नियमित रुप से अपने कार्यालय में जन-सुनवायी कर अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण करायें। ---------- जिलाधिकारी


अधिशासी अभियंन्ता, जल निगम को समाधान दिवस में अनुपस्थित होने के कारण एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश।

फरीद अंसारी

                          जनपद की समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में  जानसठ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं को सुना गया। तहसील जानसठ में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 38 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज करायी गयी, जिनमें 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा अवशेष संबंधित अधिकारी को नियत समय में निस्तारित किये जाने के निर्देश दियें। समाधान दिवस में मुख्य रुप से भूमि विवाद/भूमि पैमाईश/अवैध कब्जे/चकबन्दी तथा राशनकार्ड से संबंधित प्राप्त हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। जिलाधिकारी ने लेखपालो को सख्त निर्देश दिये कि सभी लेखपाल अपने.अपने क्षेत्र में जमीनी मामलो से जुडी समस्याओ का निस्तारण कराये ।


                   जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि अवैध निर्माण एवं कब्जे से सम्बन्धित शिकायतो पर नियमानुसार एवं त्वरित कार्यवाही की जाए। भूमफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाए। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारीयों के स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने एवं अधिशासी अभियन्ता, जल निगम को समाधान दिवस में अनुपस्थित होने के कारण एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें तथा कहा कि समाधान दिवस में किसी भी प्रकार की उदासीनता  सहन नही होगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री प्रशान्त प्रसाद, उपजिलाधिकारी जानसठ श्री अभिषेक कुमार सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत