केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने दुष्कर्म पीड़िता मृतक बच्ची के घर पहुंच कर दी सांत्वना

 

फरीद अंसारी

जानसठ। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने जानसठ मे पहुंचकर दुष्कर्म पीड़िता मृतक बच्ची के परिजनों को सांत्वना दी और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा दिलवाने की बात कही। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मुकदमा भी हम ही लड़ेंगे। ज्ञात रहे 2 दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला काजियान निवासी 3 वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस वीभत्स घटना के बारे में जानकारी पाकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान कस्बे में पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 


केंद्रीय मंत्री ने परिजनो को आश्वस्त किया कि इस मामले को बेहद गंभीरता के साथ उठाया जाएगा और दोषी को फांसी की सजा दिलवाने का पूरा प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मृतक बच्ची के पीड़ित परिजनों से बात करते हुए बेहद भावुक हो गए थे। उन्होंने इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह को मौके पर ना पाकर सख्त नाराजगी जाहिर की और इस संदर्भ मे फोन पर जमकर हड़काया। कोतवाली प्रभारी के जवाबों से असंतुष्ट नजर आ रहे केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया कि इस केस में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और दोषी किसी भी सूरत में बचना नहीं चाहिए। बाद में 


पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि ऐसे लोग सभ्य समाज में बिल्कुल स्वीकार नहीं किए जाने चाहिए और उन लोगों के प्रति किसी को भी दया भाव नहीं दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अक्षम्य अपराध है और दोषी को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार