ग्रामीणों ने एसडीएम ऑफिस पर किया हंगामा
फरीद अंसारी
जानसठ। दो दिन पूर्व गांव बेहड़ा सादात मे कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा बताकर उसे कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई की गई थी जिस का विरोध करते हुए आज बड़ी संख्या मे बेहड़ा सादात निवासी एसडीएम ऑफिस पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर बुलडोजर चलाने के विरोध में एसडीएम ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सुबह 11:00 बजे ही एसडीएम कार्यालय पर पहुंच गए थे।
ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने घंटों एसडीएम अभिषेक कुमार से वार्ता की और कब्रिस्तान की एंट्री को फर्जी बताया। बाद में एसडीएम अभिषेक कुमार ने जांच की बात कह कर प्रतिनिधिमंडल को संतुष्ट किया।
उल्लेखनीय है कि गांव बेहड़ा सादात मे 2 दिन पूर्व प्रशासन ने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा बताते हुए बुलडोजर से कार्रवाई की थी, जिसका विरोध करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम ऑफिस पहुंचे और कहा कि कब्रिस्तान कागजों में दर्ज है ही नहीं, लिहाजा प्रकरण की जांच होनी चाहिए।
ग्रामीणों के अनुसार 1359 नक्शा 41, 45 मे कब्रिस्तान दर्ज नहीं है। बाद में किस तरह कब्रिस्तान दर्ज हुए यह आश्चर्य की बात है। इस बारे में ग्रामीणों को कुछ जानकारी नहीं है।