आने वाले कल का भविष्य है बच्चे मार्गदर्शन करने की है जरूरत- डॉ.कंगना यादव

 




मेरठ। सीईआरटी एंड श्री राम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में आज करियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में दूरदराज के सभी स्कूलों से आए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चेयरमैन डॉ. राजेंद्र यादव और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.कंगना यादव, मोटिवेशनल स्पीकर मोहित कुमार द्वारा किया गया। वर्कशॉप में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. राजेंद्र यादव ने कहा कि हाई स्कूल और इंटर समाप्त करने के बाद ही बच्चे के नवजीवन की शुरुआत होती है जहां से वह अपने करियर की सीडी को पाने के लिए संघर्ष करता है उनके इस संघर्ष को पूरा करने के लिए हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.कंगना यादव ने भी कहा कि बच्चे एक पौधे की तरह है जैसे खाद्य पानी देकर पौधे को तरह तैयार किया जाता है, वैसे ही बच्चे हैं जिन्हें मार्ग दर्शन की जरूरत है और हम उन सभी बच्चों के मार्गदर्शक बनना चाहते हैं क्योंकि वह आने वाले कल का भविष्य है। 

वही वर्कशॉप में मोटिवेशनल स्पीकर मोहित कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को करियर से संबंधित सभी जानकारियां दी और उनको जीवन की हर ऊंचाई तक जाने के लिए प्रेरित किया।

वर्कशॉप में आए सभी छात्र छात्राओं को एकेडमिक डीन डॉ जितेंद्र राणा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी।


कार्यक्रम में इस दौरान एकेडमिक डीन जितेंद्र राणा सहित सभी डिपार्टमेंट के एच ओडी के.एम बाबर एप्लाइड साइंस

,मोहित कुमार मैकेनिकल डिपार्टमेंट, सोहेब अली सिविल डिपार्टमेंट, लोकेश कुमार एमबीए डिपार्टमेंट, देवेंद्र यादव पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल, निहारिका, सिमरप्रीत के साथ सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..