इंग्लैंड में मुजफ्फरनगर की बेटी ने लिया योग
मुजफ्फरनगर के पटेल नगर,नई मंडी निवासी अनुज कुमार की बेटी जिनी ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंग्लैंड के न्यू का शल में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कुमारी जिनी ने फोन पर बताया कि योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उन्हें अपने देश की याद ताजा हो गई।