हिताची ने सहारनपुर में खोली नई ब्राण्ड शॉप

 



-वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं नेशनल सेल्स हैड ने किया उद्घाटन

सहारनपुर। प्रीमियम एयर कंडीशनिंग ब्राण्ड हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया की निर्माता जॉनसन कंट्रोल्स हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने सेठी एण्ड सेठी कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी में सहारनपुर में नई ब्राण्ड शॉप खोली है।

इस मौके पर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं नेशनल सेल्स हैड विशाल नेगी ने कहा, सहारनपुर तेज़ी से विकसित होता कमर्शियल हब है। यह कारोबार, कृषि आधारित उद्योगों एवं ओद्यौगिक उत्पादों के अग्रणी क्षेत्रीय केन्द्र के रूप में उभर रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र में रिहायशी एवं कमर्शियल एयर कंडीशनिंग सेगमेन्ट के लिए अपार संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण बाज़ारों के लिए गेटवे की भूमिका भी निभाता है। कहा, हिताची उत्तरी बाज़ार में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, जो ब्राण्ड के लिए सबसे बड़े एवं महत्वपूर्ण बाज़ारों में से एक है। कंपनी अगले 2.3 सालों में क्षेत्र में तेज़ी से अपने वितरण एवं नेटवर्क का विस्तार करेगी। क्षेत्र में अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाने के लिए इस अवधि के दौरान कंपनी ने एक्सक्लुज़िव आउटलेट्स एवं मल्टी ब्राण्ड आउटलेट्स के द्वारा विकास की योजनाएं बनाई हैं। आज के महत्वाकांक्षी उपभोक्ता सोच समझकर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने का फैसला लेते हैं, ताकि वे प्रोडक्ट का उत्कृष्ट अनुभव पा सकें। उपभोक्ताओं को ब्राण्ड का सर्वश्रेष्ठ ऑफलाईन अनुभव प्रदान करने के लिए हिताची ने सेठी एण्ड सेठी कॉर्पोरेशन के प्रॉपराइटर हिमांशु सेठी के साथ साझेदारी में सहानपुर में इस नई हिताची ब्राण्ड शॉप का उद्घाटन किया है। नई ब्राण्ड शॉप में हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया के प्रीमियम एयर कंडीशनर्स की व्यापक रेंज को डिस्प्ले पर रखा गया है, जिसमें रूम एयर कंडीशनर, फ्लेक्सी स्प्ल्टि रेंज, हिताची मिनी वीआरएफ आदि शामिल हैं। इनमें से हर एयर कंडीशनिंग प्रोग्राम आधुनिक एवं शानदार फीचर्स के साथ आता है, जो हर तरह के रिहायशी एवं कमर्शियल स्पेसेज़ जैसे ऑफिस, रेस्टोरेन्ट, होटल, अस्पताल, शॉपिंग परिसर आदि की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम है। 

ये कहना है प्रोपराइटर का

लॉन्च के अवसर पर बात करते हुए हिमांशु सेठी (प्रॉपराइटर, सेठी एण्ड सेठी कॉर्पोरेशन) ने कहा,  हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया एक प्रीमियम ब्राण्ड है, जिसे हर सेगमेन्ट के उपभोक्ता पसंद करते हैं। मैं पिछले कई सालों से हिताची के साथ जुड़ा हुआ हूं और हमेशा से इसके बिज़नेस के हर पहलू की सराहना करता हूं, फिर चाहे वह प्रोडक्ड डिज़ाइन हो, इनोवेशन  या कस्टमर सर्विस। मुझे उम्मीद है कि इस नई ब्राण्ड शॉप के साथ हिताची से मेरा रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा।


 

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति