अतिक्रमण हटाने के आदेश मजाक बनकर रह गया

 



अधिकारियों के द्वारा  अतिक्रमण पर कार्रवाई 2 दिन खानापूर्ति कर इतिश्री कर दिया गया।

फरीद अंसारी

जानसठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस मीटिंग कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे जिसे स्थानीय अधिकारियों द्वारा 2 दिन अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए  खानापूर्ति कर इतिश्री कर दिया गया हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को सख्त आदेश दिए थे की क्षेत्र के मंत्री भी जाकर देखेंगे और मैं भी स्वम आकर देखूँगा  उन्होंने साफ शब्दों में सभी अधिकारियों को कॉन्फ्रेंस की मीटिंग में कहा था कि कहीं से भी किसी भी जिले से नकारात्मक खबर मुझे नहीं मिलनी चाहिए अधिकारी उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें लेकिन लगता है अधिकारी उनके आदेशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं प्रदेश के मुखिया के आदेशों का केवल मजाक बनकर रह गया है नगर पंचायत ई ओ ने नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को साथ लेकर  कस्बे के मुख्य मार्ग एवं पानीपत खटीमा राजमार्ग पर निशान लगाकर चिन्हित किया गया था तथा पानीपत खटीमा राजमार्ग पर नो पार्किंग के निशान भी लगाकर चिन्हित किए गए थे लेकिन पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जहां देखो वहीं वहांन खड़े नजर आ रहे हैं वहीं कस्बे वासियों का कहना है की अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई थी जब पानीपत खटीमा राजमार्ग पर व कस्बे के मुख्य मार्ग पर भी लोगों ने राहत महसूस की थी लेकिन 2 दिन के बाद अधिकारी ढीले पड़ गए उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते अतिक्रमण पहले वाली स्थिति में ही आ गया है जिससे साफ नजर आता है कि अधिकारियों को बुलडोजर  वाले बाबा के आदेशों का कोई डर नहीं है। नगर पंचायत ई ओ विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि अतिक्रमण की कार्यवाही अभी बंद नहीं की गई है वह अभी चालू है लेकिन बीच में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाना है उसकी तैयारी की जा रही है उसके बाद कस्बे में अतिक्रमण के ऊपर कार्रवाई चालू  की जाएगी।





Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार