मंतोड़ी के देवांश ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में जिला किया टॉप, परिवार में खुशी का माहौल

 


फरीद अंसारी

जानसठ। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंतोड़ी निवासी ब्रह्मपाल सिंह के पुत्र देवांश ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद टॉप कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। वीरेंद्र सिंह के इकलौते बेटे देवांश ने हाई स्कूल यूपी बोर्ड में 600 में से 554 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। देवांश की उपलब्धि से परिवार प्रसन्न है और मिठाई बांटकर खुशी मनाई गईं। गांव के लोगों ने भी देवांश के घर पहुंच कर उसको शुभकामनाएं दी। पिता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बेटे देवांश ने बहुत मेहनत के साथ पढ़ाई की है। उसकी सफलता का श्रेय उसकी मेहनत और उसके गुरुजनों को जाता है। देवांश ने एयरफोर्स में जाने की इच्छा व्यक्त की और कहां की हमेशा से उसका सपना देश की सेवा करने का रहा है। देवांश की माता विमल देवी ने बताया कि स्कूल के साथ-साथ घर में रहकर भी देवांश लगातार पढ़ाई करता रहता है।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..