जटवाड़ा गांव मे किया गया अमृत सरोवर तालाब का शुभारम्भ

फरीद अंसारी

जानसठ। निकटवर्ती गांव जटवाड़ा मे राज्य स्तरीय अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का शिलान्यास किया गया। *बीडीओ संत प्रकाश सिंह और ग्राम प्रधान नवाब अली ने संयुक्त रुप से तालाब के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास किया। बीडीओ संत प्रकाश सिंह ने बताया कि ब्लॉक में राज्य स्तरीय अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत 15 गांव के तालाबों का चयन किया गया है।



अमृत सरोवर तालाब योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमे तालाब की खुदाई, ठंडा चबूतरा, तालाब के चारों तरफ पथ और पौधारोपण कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा और ग्राम पंचायत निधि द्वारा इन तालाबों का जीर्णोद्धार कार्यक्रम चलाया जाएगा। 

गाइडलाइन के मुताबिक तालाब पर कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत सचिव पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट