जानसठ के नवागत एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा, अवैध कब्जे हटाना प्राथमिकता



फरीद अंसारी

जानसठ। तहसील जानसठ के नवागंतुक एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा है कि अवैध कब्जे हटाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशों का पूर्णतया पालन कराया जाएगा। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में फरियादियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और गंभीरता पूर्वक सभी मामलों को निपटाने के साथ साथ प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बनाना उनकी कार्यशैली का हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना और क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था को कायम रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। 


एसडीएम अभिषेक कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लोगों ने भी सरकारी संपत्तियों पर आंशिक या पूर्णरूप से अवैध कब्जे किए हुए हैं उनको पहले नोटिस के माध्यम से सूचना दी जाएगी और बाद में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

शासन के निर्देशानुसार किसी भी सरकारी संपत्ति पर कोई भी व्यक्ति काबिज नहीं रह सकेगा

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार