सीएचसी की महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के सेवानिवृत्त होने पर किया गया पार्टी का आयोजन

 


फरीद अंसारी

जानसठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ की सीनियर स्वास्थ्य महिला पर्यवेक्षक मिथिलेश शर्मा स्वास्थ्य सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गई है। विदाई समारोह के उपरांत एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। मिथलेश शर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और अस्पताल में गुजारे अपने लंबे समय के अनुभव विस्तार से बताएं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा और समर्पण का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सभी की सफलता मेहनत और ईमानदारी पर निर्भर करती है। अपने काम के प्रति सभी को गंभीर होना चाहिए और सहकर्मियों का सम्मान करना चाहिए। अधिकारियों के मिशन को आगे बढ़ाना ही कर्मचारियों का उद्देश्य होना चाहिए। सहकर्मियों ने गिफ्ट देकर मिथिलेश शर्मा का सम्मान भी किया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मिथिलेश शर्मा 36 साल की स्वास्थ्य सेवाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मिथिलेश शर्मा के प्रशंसक और सहयोगी भी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार