सेंट गोबेन इंडिया ने नोएडा में किया अपने एक्सक्लुसिव ‘माईहोम’ स्टोर का अनावरण

 



नोएडा। सेंट गोबेन इंडिया ने नोएडा सेक्टर-63 (B-90) में अपने एक्सक्लुसिव ‘माईहोम’ स्टोर का अनावरण किया। यह सेंट गोबेन इंडिया का 19वां स्टोर है और कंपनी का उद्देश्य इस साल भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार करना है। सेंट गोबेन ‘दुनिया को एक बेहतर घर’ बनाने के उद्देश्य पर केंद्रित लाईट एवं सस्टेनेबल निर्माण के लिए पूरी दुनिया में अग्रणी कंपनी है। भारत में 1.35 बिलियन लोग निवास करते हैं और यहां पर मौजूदा समय में 32 प्रतिशत शहरीकरण है। इसलिए हमें आने वाले सालों में सैकड़ों और हजारों घरों का निर्माण करने की जरूरत होगी। 



सेंट गोबेन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर हेमन्त खुराना ने कहा, महामारी ने हमारे जीवन में घरों का महत्व बढ़ा दिया और हम अपना काम-काज घर से करने लगे। घरों के लिए समाधानों की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सेंट गोबेन ने अनेक अभिनव समाधानों जैसे शाॅवर क्यूबिकल्स, विंडोज़, किचन शटर्स, वारड्रोब शटर्स, एलईडी मिरर्स, ग्लास राईटिंग बोडर््स, जिप्रोक सीलिंग, ड्राई वाॅल्स, टाईलिंग एवं ग्राउटिंग समाधानों, जिप्सम प्लास्टर, सरटेन टीड रूफिंग शिंगल्स और नोवेलियो वाॅल कवरिंग्स आदि का विकास किया है। सेंट गोबेन ने ये समाधान माई होम के तहत प्रस्तुत किए हैं, जो सेंट गोबेन का फिजिटल बिज़नेस माॅडल है और ग्राहकों को डिज़ाईन से लेकर इंस्टाॅलेशन तक संपूर्ण समाधान प्रदान करता है। कहा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), खासकर नोएडा में रियल ईस्टेट बढ़ रही है, क्योंकि यह स्थान कनेक्टिविटी और आसान पहुंच के कारण आवासीय एवं हाउसिंग के बाजार के लिए प्राईम स्पाॅट बन गया है। बाजार अंश में वृद्धि से होम साॅल्यूशंस सेगमेंट की मांग में भी वृद्धि हुई है, जो कम्फर्ट, हाईज़ीन और सेहत सुनिश्चित करता है। इस बाजार में होम साॅल्यूशंस की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सेंट गोबेन इंडिया ने शहर में अपना माईहोम शोरूम प्रस्तुत किया है। 


इन्होंने कहा


एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत खुराना ने कहा, ‘‘मुझे आज नोएडा में एक्सक्लुसिव माईहोम शोरूम का लाॅन्च करने की खुशी है। नोएडा तेजी से बढ़ता हुआ और संभावनाओं से पूर्ण रियल्टी केंद्र है, और हम इस विकसित होते हुए बाजार में अपने समाधान प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं। ये स्टोर किफायती लग्ज़री होम्स के लिए एक लोकप्रिय केंद्र के रूप में हमारी स्थिति मजबूत करते हैं, और ग्राहकों को एक ही छत के नीचे हमारे अद्वितीय समाधानों का अनुभव लेने का अवसर प्रदान करते हैं। यहां ग्राहकों को कस्टमाईज़्ड प्रस्तुतियां देने में हमारी विशेषज्ञ क्षमताओं का लाभ मिलेगा। हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को माईहोम स्टोर एवं अपनी लोकप्रिय माईहोम वेबसाईट के मिश्रण द्वारा फिजिटल अनुभव प्रदान करना है।’’


इन्होंने कहा


श्री श्रीहरी के, बिज़नेस हेड, सेंट गोबेन इंडिया ने कहा, ‘‘हमें अपने कस्टम-मेड डिज़ाईन समाधानों के संपूर्ण संग्रह के लिए अपनी एक्सक्लुसिव वन स्टाॅप शाॅप का अनावरण करने की खुशी है। नोएडा में माई होम स्टोर में एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों समाधान मिलेंगे। यह उद्घाटन भारत के लिए हमारी विस्तार योजनाओं में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब नोएडा और एनसीआर के ग्राहकों को माईहोम शोरूम द्वारा हमारे समाधानों का अनुभव प्राप्त होगा। 


इन्होंने कहा


शौरूम के ओनर ने विजय बालियान ने कहा, ‘‘मैं नोएडा में सेंट गोबेन के चैनल पार्टनर के रूप में माईहोम के अंग के रूप में काम करने के लिए उत्साहित हूँ। माईहोम स्टोर हमें बड़ी संख्या में ग्राहकों तक पहुंचने और उनका घर बनाने का बेहतरीन अवसर देता है। यह स्टोर घर का एक माॅडल काॅन्सेप्ट है, जो घर में जान फूंकने के लिए अनेक होम साॅल्यूशंस का प्रदर्शन करता है। हम नोएडा और एनसीआर में आर्किटेक्ट्स, ग्राहकों, और घर के मालिकों के साथ अपने संबंध मजबूत करने के लिए उनका स्वागत करते हैं।’’

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार