ब्लॉक दिवस में एक शिकायत पहुंची, मौके पर किया निस्तारण

 


फरीद अंसारी

जानसठ  ब्लॉक के सभागार कक्ष में ब्लॉक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मात्र एक शिकायतकर्ताअपनी शिकायत लेकर पहुंचा। शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

बृहस्पतिवार को ब्लॉक के सभागार कक्ष में ब्लॉक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसकी अध्यक्षता बीडीओ संत प्रकाश सिंह ने की। ब्लॉक दिवस में चिकित्सा विभाग से चिकित्सक, सीडीपीओ, तहसील से लेखपाल, सप्लाई इंस्पेक्टर, सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


 माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को आयोजित किए जाने वाले ब्लॉक दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराना है। बीडीओ ने बताया कि ब्लॉक दिवस में मात्र एक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचा।शिकायतकर्ता की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।


उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की यदि किसी भी क्षेत्रवासी को कोई समस्या होती है तो वह अपनी समस्या लेकर ब्लॉक दिवस में आ सकता है। शिकायतकर्ता की समस्या का तुरंत समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह