मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति
मुज़फ्फरनगर मे रविवार को फारूक मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर माताओं और मेहमानों का मन मोह लिया।प्रोग्राम की शुरुआत जुवेरिया ने तिलावत कलाम पाक से की । उसके बाद मिस्बाह ग्रुप ने मेरी प्यारी मां.. गीत पर प्रस्तुति दी मरियम ग्रुप ने ऐसा क्यों माँ.. और फहीम ग्रुप ने माँ मैं तेरा लाडला... गाने पर डांस प्रस्तुत करके सबको भावुक कर दिया, इसके अलावा लोरी लोरी..गीत पर अमीरा ग्रुप ने और मेरी प्यारी अम्मी.. पर आयशा ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा लुका चुप्पी गाने पर मंतशा, अन्हा और रजिया ने शानदार प्रस्तुति से सबको बचपन की यादों मे पहुंचा दिया । इस अवसर पर माताओं के लिए गेम्स व टास्क कराए गए जिसमें विनर माताओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि जैनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज किदवई नगर की प्रधानाचार्या मोहतरमा बिनते हसन जैदी ने माताओ से अपील की कि वे अपने बच्चों की बेहतरीन परवरिश करके साबित करें कि उनके कदमों के नीचे जन्नत है और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर तबस्सुम साहिबा ने बच्चों और माताओं से एजुकेशन पर जोर देने के लिए कहा ।
इसके अलावा ख़ास मेहमानों में UDO कोर्डिनेटर तहसीन अली ’क़मर’ ने माताओ को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की तालीम पर ध्यान दे और मोबाइल को बच्चों से दूर रखें तभी बच्चों का मुस्तकबिल रोशन होगा।
प्रसिद्ध समाजसेवी और विभिन्न संस्थाओ से जुड़े UDO अध्यक्ष कलीम त्यागी ने प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले तथा अपनी कक्षाओं में रैंक हासिल करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने की दुआएं दी।
प्रसिद्ध समाजसेवी जनाब असद फारुकी ने माताओ से कहा कि बच्चों को उनके टैलेंट के हिसाब से क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दें
प्रोग्राम में अपनी-अपनी कक्षाओं में रैंक लाने वाले बच्चों को भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर जब जनाब मोमिन अली एडवोकेट हाई कोर्ट और सामाजिक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब गुलफाम साहब और प्रसिद्ध व्यापारी जनाब अनीस साहब ने प्रोग्राम को रौनक बख़्शी।
अंत में प्रधानाचार्य मौ आसिफ़ और प्रबंधक जनाब मंज़ूर अली ने सभी माताओं और अतिथियों का गिफ्ट देकर शुक्रिया अदा किया । प्रोग्राम को कामयाब बनाने में स्कूल रेशमा खान, सानिया, मुस्कान, आसमीन, फरहा, खुशनुमा, शमा मलिक, अर्शी, नाजिया, आयशा आदि टीचर्स का भरपूर सहयोग रहा।