कला विभाग में मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 




श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर गौतम बुद्ध नगर में कला विभाग में मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर एक  संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका निर्देशन डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स ने किया उन्होंने मौलिक अधिकारों का राष्ट्र के लिए दिया योगदान के विषय में अपने विचार रखे । कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. देवानंद सिंह ने मौलिक अधिकारों पर सामाजिक न्याय की चर्चा की । डॉ. नाज परवीन ने मौलिक अधिकार के इतिहास में विषय पर चर्चा की । डॉ. अनुज कुमार भड़ाना ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की संकल्पना मैं मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के योगदान पर बल देते हुए समाज में बढ़ती हुई विषमताओं पर बल दिया दी । डॉ अमित नगर ने मौलिक अधिकार व कर्तव्यों को पर्यावरण से जोड़ शोध समस्या के महत्व को समझाया। डॉ राजीव ऊर्फ पिंटू ने मौलिक कर्तव्य को विविधता से जोड़ते हुए प्रस्तुति दी। नीतू नगर, प्रीति, पायल और प्रिया के द्वारा छात्राओ के द्वारा भी संगोष्ठी में अपनी प्रस्तुति दी गई। समारोह में मौजूद महाविद्यालय के आचार्य/ आचार्याओं ने अपने विचार रखे। जयंती समारोह में डॉ. रश्मि जहाँ, डॉ. संगीता रावत, ,डॉ रेशा, डॉ शिखा, डॉ अजमत आरा, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ. विकास बाबू, मिस काजल कपसिया, मिस नगमा सलमानी, श्री अमित नागर, श्री करण नागर, श्री महिपाल, श्रीमती शशि डहेलिया, डॉ प्रीति सेन, श्रीमती प्रीति शर्मा, डॉ कोकिल, डॉ चंद्रेश त्रिपाठी, श्री इंद्रजीत, मोनिका शर्मा, श्री अजय कुमार, श्री पुनीत गुप्ता,  श्री मुकुल शर्मा, श्री विजेंद्र सिंह, श्री विनीत, श्री अंकित कुमार आदि मौजूद रहें।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..