सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने बनाए टेलीस्कोप
अहमद हुसैन
सरधना नगर के कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में इंटरनैशनल एस्ट्रोनॉमी डे के अवसर पर टेलीस्कोप मेकिंग और स्टार गेजिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों सतीश पहल डिप्टी सेक्रेटरी स्किल एजुकेशन सी. बी. एस. ई न्यू दिल्ली ऑनलाइन ने किया विशिष्ठ अतिथि रहे राहुल केसरवानी , गोपाल दीक्षित, प्रेम मेहता, वीनु अग्रवाल, विपिन कुमार, नाजिश जमाली, मुकेश संतका, तुषार पुरोहित , शाल्विक जैन, शिवानी जैन, अर्थम जैन आदि का स्वागत स्वनिर्मित प्लांटर्स और शाल देकर किया गया। इसके बाद सभी मुख्य अतिथियों, डायरेक्टर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल डॉ० अनुपमा सक्सेना, विद्यालय के डायरेक्टर ठाकुर प्रीतिश कुमार सिंह, प्रबंधक शाल्विक जैन तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। डायरेक्टर ऑफ नगीन ग्रुप डॉ अनुपमा सक्सेना ने सभी अतिथियों के विषय में विभिन्न जानकारी प्रदान की। इसके बाद छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में उपस्थित दोनों साइंटिस्ट मुकेश संतका और तुषार पुरोहित के नेतृत्व में टेलीस्कोप बनाए और अपने हाथों से बनाए गए टेलीस्कोप से स्काई वाचिंग की। दोनों साइंटिस्ट्स ने स्कूल के लिए भी एक टेलीस्कोप बनवाया। सभी बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ स्टार गेजिंग का आनंद लिया। बच्चों विभिन्न गैलेक्सियों को भी जाना। स्टार्स के अलग अलग शेप्स भी देखी। डायरेक्टर डॉ अनुपमा सक्सेना, डायरेक्टर ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह, प्रबंधक शाल्विक जैन और प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने सभी अतिथियों,अभिभावकों और बच्चों को इस अमेजिंग प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल डॉ अनुपमा सक्सेना , डायरेक्टर प्रीतीश कुमार सिंह , प्रबंधक शाल्विक जैन , प्रधानाचार्या श्रीमती अलका शर्मा ने मुख्य अतिथि और दोनों साइंटिस्ट्स का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि टेलीस्कोप बनाने के लिए वो यहां आए और अपना कीमती समय प्रदान किया।
अहमद हुसैन