आगा खालिद शाह फाउंडेशन तथा पर्यावरण धाम समिति ने टॉपर बच्चों को किया सम्मानित

 क्षेत्र के टॉपर बच्चों को किया सम्मानित 

-आगा खालिद शाह फाउंडेशन तथा पर्यावरण धाम समिति के बैनर तले हुआ कार्यक्रम 






अहमद हुसैन 


सरधना।खेल और शिक्षा चिकित्सा में अच्छा प्रदर्शन कर सरधना का नाम रोशन करने वाले बच्चो को आगा खालिद शाह फाउंडेशन व पर्यावरण धर्म समिति की और से सम्मानित किया गया और हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। सरधना के मोहल्ला कमरा नवाबान स्थित आगा खालिद शाह की कोठी पर आगा खालिद शाह फाउंडेशन व पर्यावरण धर्म समिति की और से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद जमील ने की तथा संचालन आगा मोहम्मद अली शाह ने किया। कार्यक्रम के दौरान भारत खेलो अभियान के तहत पुणे में आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियन शिप 2024 के टूर्नामेंट में सरधना के मोहल्ला कमरा नवाबान निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र फैजान मालिक ने गोल्ड मैडल जीत कर सरधना का नाम रोशन किया है। इसके अलावा मोहल्ले के ही शमशाद के पुत्र अयान ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों बच्चे सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल सरधना के छात्र है। दोनों बच्चों का सरधना पहुँचने पर नगर वासियों ने फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। दोनों बच्चों को ढोल बाजों के साथ आग खालिद शाह की कोठी पर ले जाया गया। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में फैजान मालिक व अयान के अलावा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम को भी सम्मानित किया गया। डॉ महेश सोम के बेटे नमन सोम व बेटी मानसी सिंह ने एमबीबीएस की डिग्री कंप्लीट होने पर (INI CET) इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट दिया जिसमे ऑल इंडिया में 1020 व 2904वी रैंक प्राप्त कर सरधना का नाम रोशन किया। इसके अलावा  मोहल्ला कमरा नवाबान निवासी सलीम के बेटे मोहम्मद अरशद  व मेराज अंसारी के बेटे मोहम्मद उबैद ने कुरआन-ए- पाक का हिफ़्ज़ किया है। उन्हें भी सम्मानित किया गया है।  पर्यावरण धर्म समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल,डॉ महेश सोम,समाज सेवी जीशान कुरैशी डॉ इस्लामुद्दीन ने विचार व्यक्त किए और दीनी और दुनियावी तालीम को हासिल करने पर जोर दिया। आगा  मोहम्मद अली शाह ने कहा कि हमें सफेद कोट काला कोट और खाकी यानी डॉक्टर वकील और पुलिस तीनों की आवश्यकता है हर फील्ड में बच्चों को आगे आना चाहिए तभी हमारे समाज की तरक्की होगी देश की तरक्की होगी। इस अवसर पर डॉ जाहिद, सभासद शकील मिर्ज़ा, एडवोकेट शबाना मालिक, पूर्व सभासद सलीम मिर्ज़ा, डॉ हाशिम मालिक, पूर्व सभासद िक्रम मालिक, लोकेश जैन, आफताब अंसारी, बाबूदीन, शमशाद डॉ ताहिर हनफ़ी, आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।

,,,,, 

अहमद हुसैन सरधना

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार