नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर पीनना बाईपास पर मैसर्स रघुवंशी कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्स प्लांट का उद्घाटन किया

 



मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज मुजफ्फरनगर पीनना बाईपास पर मैसर्स रघुवंशी कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्स प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि किसानों के लिए समय परीक्षा की घड़ी है ,जहां हमें अपने खेतों में गन्ने की छिलाई का ध्यान रखना है, वही अपने  व्यवसाय का भी ध्यान रखना है, ताकि बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं परिवार का पालन पोषण ठीक से किया जा सके। लेकिन हमें इन सबके साथ साथ दिल्ली  बॉर्डरो पर हो रहे किसान यज्ञों में भी सम्मिलित होने से पीछे नहीं हटना है जहां गाजीपुर बॉर्डर हो या सिद्धू बॉर्डर जहां पर किसान पिछले 11 महीने से सरकार के विरुद्ध अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। 




चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान एक बहादुर बहादुर कौम है ,जिसे न बरसात  की परवाह है और न गर्मी सर्दी से डर लगता है। किसान के पुत्र जहां सीमा पर देश की रक्षा के लिए रात दिन अपनी जान पर खेलते हैं ,वही किसानों के पुत्र देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं। वही किसान देश के लिए खाद्यान्न उत्पन्न कर देश के लोगों के अन्न उत्पन्न करता है। इस अवसर नौटियाल खाप के चौधरी चौ०विरेन्द्र सिंह, किसान चिंतक कमल मित्तल,रेशपाल आक्खी,  कुलदीप रघुवंशी, नवीन , जितेन्द्र बालियान ,धीरज राठी, विवेक पाठक ,अमित आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..