मुजफ्फरनगर में बैंक मित्र से पांच लाख की लूट से मचा हड़कंप

 

दिनदहाड़े डंडा मारकर बदमाशों ने बैंक मित्र को किया घायल, पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही


थाना जानसठ और खतौली की पुलिस काफी देर तक उनके क्षेत्र में घटना न होने की बात कहकर मामले को टालती रही। - Dainik Bhaskar
थाना जानसठ और खतौली की पुलिस काफी देर तक उनके क्षेत्र में घटना न होने की बात कहकर मामले को टालती रही।

मुजफ्फरनगर के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा खतौली के बैंक मित्र को दो बदमाशों ने बुधवार सुबह डंडा मारकर घायल कर दिया। बदमाश बैंक मित्र से करीब पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दी, लेकिन थाना जानसठ और खतौली की पुलिस काफी देर तक उनके क्षेत्र में घटना न होने की बात कहकर मामले को टालती रही। बाद में खतौली थाना पुलिस ने स्वीकारा कि लूट की घटना उन्हीं के क्षेत्र में हुई।

डंडा मारकर बाइक से गिराया
खतौली के मोहल्ला सैनी नगर निवासी दीपक पुत्र विजयपाल ने बताया कि वह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में बैंक मित्र है। बताया कि 10 नवंबर की सुबह वह अपने घर से करीब पांच लाख रुपए कैश लेकर गांव चिदौड़ा स्थित बैंक शाखा पर जमा करने जा रहा था। जैसे ही तुलसीपुर और चिदौड़ा गांव के बीच पहुंचा कि दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे बाइक पर चलते ही डंडा मारकर घायल कर दिया।

दीपक बाइक से गिरकर घायल हो गए। इसी बीच बदमाशों ने उससे बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर तमंचे से वार कर किया और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

खतौली और जानसठ पुलिस में सीमा विवाद
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई। दोनों थाना पुलिस में काफी देर तक सीमा विवाद चला। बैंक मित्र से लाखों की लूट से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घायल को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, खतौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पांच लाख रुपए लूटे जाने की घटना से इनकार किया है। बताया कि बैंक मित्र को डंडा मारकर उससे करीब दो लाख रुपए की लूट की गई है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार