जलालाबाद के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या

 


जलालाबाद(शामली)।जलालाबाद के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना से परिजनों मे कोहराम मच गया देर रात्रि में ही कुछ परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।जलालाबाद के मोहल्ला सगाज़ीपुरा निवासी नवाब हसन उर्फ गुलाब मलिक का पुत्र अहसान मलिक आयु लगभग 23 वर्ष कपडे की फेरी का कार्य करता था।और वर्तमान में कपडा बेचने के लिए बिहार के सीवान जनपद गया हुआ था बताया जाता है कि रविवार की रात्रि में जिला सीवान के नगर थाना क्षेत्र के पुराना किला इलाके में कुछ युवकों द्वारा अहसान मलिक की गोली मार हत्या कर दी गई।बताया जाता है कि किसी बात को लेकर अहसान की कुछ युवकों से कहा सुनी हो गई थी जिससे नाराज़ होकर उन लोगों ने अहसान मलिक को गोली मार दी और वहां से फरार हो गये।गोली मारने की घटना के बाद घायल अहसान को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत की खबर जैसे ही जलालाबाद उसके परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया।कस्बे के नवयुवक की इस प्रकार हत्या किये जाने की सूचना से नगरवासियों ने भी मृतक युवक के घर पहुँचकर परिवार वालो को ढांढस बंधाया।मौत की सूचना के बाद कुछ परिजन देर रात्री मे ही युवक का शव लेने के लिए बिहार रवाना हो गये।नवयुवक की अचानक इस प्रकार हुई मौत से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है.

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार