नीट पीएमटी में जूम ने फिर मचाया धमाल

 



मुजफ्फरनगर में अखिल भारतीय स्तर की प्रीमैडिकल की परीक्षा नीट में भोपा रोड स्थित जूम इंस्टीट्यूट के दर्जन भर छात्रों ने सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से शिक्षकों एंव परिजनों में हर्ष का माहौल है और परिजनों का मानना है कि धनतेरस का इससे अच्छा कोई उपहार नहीं हो सकता है। सही मायनों में दिवाली तो इनकी बनी है। सफल छात्रों में अजय कुमार पाल की सुपुत्री श्रुती पाल 653 अंक पाकर KGMC के अपने सपने को साकार कर रही है। डॉ. सिद्धार्थ एवं डॉ. रेणु गोयल के सुपुत्र सात्विक गोयल भी 12th के साथ-साथ सफलता पाकर खुश है। मेरठ रोड निवासी तथा अनेको शिक्षण से संस्थाओं से जुड़े अमित कुमार के सुपुत्र अविरल कुमार अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा शिक्षकों को देते है। छात्रा उमंग कश्यप ने जहा पहले UPTU में प्रदेश में जनरल 4th रैंक पायी वही अब MBBS सरकारी कालेज में स्थान पक्का कर अपना परचम लहराया है। यू0 पी0 बोर्ड से 12th कर राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में स्थान पाकर उमंग, आंचल रानी और प्रज्ञा गर्ग ने महिला शक्ति को स्थापित किया है वही लडकों में बरवाला गांव के अभिषेक कुमार, संभलहेडा के ही दूसरे अभिषेक, खेरकी गांव के हर्ष गौतम भी यू0 पी0 बोर्ड के ही छात्र रहें है। केंद्रीय विद्यालय के खादरवाला निवासी प्रशांत कुमार तथा जनकपुरी निवासी विनोद कुमार की दोनों सुपुत्री प्रीति एवं शैफाली भी सफलता से खुश है । हैबतपुर, चरथावल निवासी शबाब हैदर के पुत्र समीर हैदर भी सफल छात्रों में अपना स्थान पाकर अत्यन्त हर्षोल्लास से भरे है।


ज्यादातर छात्रों ने कोरोना काल को 'आपदा में अवसर' की तरह लिया और जैसे संभव हो सका संस्थान पर या ऑनलाइन, वैसे ही पढ़ाई की और आज नतीजा सबके सामने है । इस्टीट्यूट के सभी शिक्षकों ने भी कोरोना काल में दिन रात छात्रों के साथ मेहनत करके छात्रों के चिकित्सक बनने के सपने को पूरा करने में योगदान दिया है। संस्थान के निदेशक ने भी बताया कि उनके यहा ऑफलाइन / ऑनलाइन सभी माध्यम से पढाई करायी जाती है। छात्रों की आवश्यकता के अनुसार, उनकी कमियों को पहचान कर दूर किया जाता है। मुजफ्फरनगर जैसे छोटे जिले से दर्जन से ज्यादा छात्रों की सफलता बताती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के तथा निम्न आयवर्ग के छात्र भी किसी से कम नहीं है। संस्थान के सभी शिक्षको ने आगे भी सभी छात्रों की काउंसलिंग में मदद करने का आश्वासन दिया है, जिससे उन्हें बेहतर मैडिकल कालेज में दाखिला मिल सके।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार