कत्ल के शक में पुलिस से पिटते रहे बेगुनाह, मृतका निकली जिंदा

 


 भुक्त भोगियों ने पुलिस के सामने किया हंगामा 

फलावदा। आम के बाग से लाश बरामदगी के बाद मर्डर केस वर्कआउट करने के लिए पुलिस कई बेगुनाहों की धुनाई कर बैठी। मृतका बताई गई युवती पांच बरस बाद अचानक प्रेमी संग प्रकट हुई तो उत्पीड़न का शिकार हुए बेगुनाहों ने हंगामा खडा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मशक्कत करके भीड़ से बचाकर युवती को प्रेमी संग वापस भेज दिया।


यह सनसनीखेज वाक्या क्षेत्र के गांव महलका में पेश आया है। दरअसल अब से करीब पांच वर्ष पूर्व महलका में स्थित आम के एक बाग में अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। लाश देखकर पुलिस इस मर्डर केस को वर्क आउट करने में जुट गई। पुलिस ने लाश को महलका निवासी निखत पुत्री शमीम के रूप में शिनाख्त कराया था। लाश की शिनाख्त शमीम की पत्नी जनक द्वारा की गई थी। इस केस को वर्क आउट करने के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट तक कराया।पुलिस ने महलका निवासी रामिश, गुड्डू , फजर, तहरीर, तहसीन आदि को पकड़कर कई दिन हिरासत में रखा तथा गहन पूछताछ की। पुलिस ने घटना खोलने के लिए पकड़े गए युवकों की जमकर धुनाई भी की। गनीमत रही कि पुलिस ने उन्हें कत्ल के मामले में जेल नहीं भेजा। अलबत्ता उन्हें अर्थदंड लगाकर थाने से रिहा किया गया था। इस प्रकरण में पुलिस कई महीने तक दौड़-धूप करती रही लेकिन, नतीजा शून्य ही रहा। पकड़ के खुलासे के लिए पूछताछ के नाम पर पुलिस बेगुनाहों को पकड़ पकड़ कर उनसे वसूली करती रही। काफी दिनों तक बेगुनाहों के शारीरिक और आर्थिक शोषण का सिलसिला चलता रहा।

एक बच्चे संग घर पहुँची निखत

शनिवार को उस गांव में हलचल सी मच गई, जब मृतक बताई गई निखत अचानक एक बच्चे और अपने प्रेमी के साथ अपने घर प्रकट हो गई। उसे देखकर उसके घर भीड़ एकत्र हो गई।भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया।

 बेगुनाहों ने किया हंगामा खड़ा

मर्डर केस वर्कआउट करने की कवायद में पुलिसिया पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न का शिकार हुए बेगुनाहों ने हंगामा खड़ा कर दिया।पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस युवती को पुलिस चौकी ले आई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवती को भीड़ से बचाकर गांव से बाहर भेज दिया।

दिल्ली में रह रही थी युवती

बताया गया है कि युवती प्रेम प्रसंगों के चलते फरार हो गई थी। वह अपने प्रेमी संग दिल्ली रह रही है। शनिवार को वह एक बच्चे तथा अपने प्रेमी के साथ महलका पहुंची थी। यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार