तिरुपति बालाजी खजूरी की शिक्षिका सुश्री अमन शर्मा का हुआ इतिहास प्रवक्ता में चयन



तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय की इतिहास शिक्षिका  सुश्री अमन शर्मा  ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड  प्रवक्ता परीक्षा  में सफलता पाई है,अमन के पिता श्याम सुंदर शर्मा एल आई सी एजेंट हैँ और माता मंजू शर्मा ग्रहणी हैँ, बहुत ही सादगी भरा जीवन रहा है अमन का l महाविद्यालय की एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना शर्मा ने बताया की अमन कॉलेज में भी क्लास लेने के बाद पुस्तकालय में जाकर अपनी परीक्षा की तैयारी में ही जुटी रहती थी, यही जूनून उनकी सफलता  की कुंजी है l बेटी की कामयाबी से ये दीपावली उनके परिवार के लिए और भी विशेष  बन गई है l अमन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ  विशेष  रूप से अपने भाई मनीष कौशिक  को देती हैँ जिनका मार्ग दर्शन  उनके साथ हर कदम पर रहा हैl अमन को नगर पालिका कन्या इंटर  मुजफ्फर नगर में नियुक्ति मिली है l सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार ने सुश्री अमन शर्मा हो बहुत बहुत बधाई दी है.

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार