मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम को लेकर काजी शादाब ने की बैठक
मोदीपुरम में स्थित कृषि विश्वविद्यालय में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने बुधवार को जाकिर कॉलोनी में मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की l कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए काजी शादाब ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को कामयाब बनाना है l उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिम समाज के लोगों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने की अपील की l बैठक में प्रमुख रूप से मौलाना हारून,कारी मुकर्रम,शाहिद महमूद एडवोकेट,मुख्तियार अली,हाजी हबीब अंसारी,कारी आसिम,डॉ अफजाल आदि मौजूद रहे l