द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गंगा उत्सव

 


-बच्चों ने ली गंगा को स्वच्छ रखने और बचाने की शपथ 

मेरठ। द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में गंगा उत्सव को मनाते हुए सभी विद्यार्थियों को गंगा का भारतीय संस्कृति में महत्व और किस प्रकार गंगा एक नदी के रूप में भारत की जीवन रेखा है बताया गया। बच्चों को गंगा एवं अन्य नदियों को स्वच्छ रखने की और किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की शपथ दिलाई गई।

बच्चों को पूजा सामग्री व मूर्तियां गंगा में विसर्जित करने के स्थान पर धरती में अर्पण करना भी सिखाया गया। अभिभावकों बोले विद्यालय द्वारा अद्भुत प्रयास। अभिभावकों के द्वारा भी विद्यालय द्वारा किए गए जल संरक्षण एवं नदियों की स्वच्छता के विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयास की अत्यंत सराहना की गई।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..