अल्लामा इकबाल के जन्मदिन पर उर्दू में उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया जाएगा सम्मानित
(मु०नगर) ।मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना…., सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा के रचयिता डॉ. अल्लामा इकबाल के जन्मदिन (9 नवम्बर) पर हर वर्ष आयोजित होने वाले विश्व उर्दू दिवस का आयोजन इस साल भी मुजफ्फरनगर में किया जाएगा। इस दौरान उर्दू में उत्कृष्ट कार्यों के लिए साहित्यकारों और शायरों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
आज इसकी जानकारी देते हुए विश्व उर्दू दिवस समारोह समिति व उर्दू डवलपमेंट आर्गेनईजेशन मुजफ्फरनगर के संयोजक तहसीन अली असारवी ने बताया कि विश्व उर्दू दिवस समारोह समिति द्वारा घोषित पुरस्कारों में इस वर्ष अल्लामा इकबाल अवॉर्ड 2021 व अन्य अवार्ड दिये जायेंगे। तहसीन अली असारवी ने बताया कि इस दौरान महफ़िल रेस्तरां में आयोजित कार्यक्रम के जनाब अब्दुल माजिद निजामी मुख्य अतिथि, अश्वनी खन्डेलवाल, डॉक्टर अरशद इकबाल, डॉक्टर सज्जाद मन्जूर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।