किड्स साकेत में मनाया गया दीपोत्सव

 



स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया दीपावली पर्व। नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न वेशभूषाओं में स्कूल आये। भगवान श्री राम का दरबार लगाया गया जिसमें बाख हों ने श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी के किरदार में अपनी प्रस्तुति दी वहीं दीपावली पर माँ सरस्वती, श्री गणेश एवं माँ लक्ष्मी का दरबार भी सजाया गया जिसमें तीनों देवों की भूमिका बच्चों ने निभाई।

स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच एवं महक कक्कड़ ने बच्चों की तैयारियों में अहम भूमिका निभाई।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..