किड्स साकेत में मनाया गया दीपोत्सव

 



स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया दीपावली पर्व। नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न वेशभूषाओं में स्कूल आये। भगवान श्री राम का दरबार लगाया गया जिसमें बाख हों ने श्री राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी के किरदार में अपनी प्रस्तुति दी वहीं दीपावली पर माँ सरस्वती, श्री गणेश एवं माँ लक्ष्मी का दरबार भी सजाया गया जिसमें तीनों देवों की भूमिका बच्चों ने निभाई।

स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच एवं महक कक्कड़ ने बच्चों की तैयारियों में अहम भूमिका निभाई।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह