बलराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर में 5100 दीप प्रज्ज्वलित किए

 



मेरठ। भारत तिब्बत सहयोग मंच  द्वारा बलराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर डी ब्लॉक में दीपावली के अवसर पर 5100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए ।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि तपन कुमार प्रांत संगठन मंत्री विद्याभारती रहे। इस अवसर पर प्रांत के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप चौधरी ने सभी को बताया कि आज के दिन भगवान श्रीराम रावण का वध कर श्रीलंका से अयोध्या वापस लौटे थे, इसी खुशी में हम यह दीपोत्सव मनाते हैं। प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी ने कहा कि चाइना के सामान का विरोध करने के लिए हमें अपने देश की मिट्टी से बनाए जाने वाले दीपको को हमें अधिक से अधिक खरीदना और जलाना चाहिए। कपिल त्यागी ने आह्वान किया कि देश की सभी लोग चाइना की वस्तुओं का विरोध करें और इस दीपावली पर चाइनीस वस्तुओं तो की खरीदारी ना करें। 

इस कार्यक्रम के संयोजक संजय सैनी  रहे। इस दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानचार्य कृष्ण कुमार, जिला महामंत्री डॉ गौरव दत्ता, गोपाल सूदन, हिमांशु त्यागी , कमलजीत भडाना आदि रहे।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह