कैडी गाँव से शुरू होगा कृष्णा नदी का सन्दर्यकरण, कमिश्नर व डीएम ने किया शुभारम्भ, बाबरी गाँव मे गोशाला का निरीक्षण

 


 


(वाहिद राणा)


बाबरी l क्षेत्र के गांव कैडी में मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार ने गांव के समीप से बह रही कृष्णा नदी के जीर्णोद्धार व सौन्द्रीयकर्ण कार्य का शुभारम्भ पूजन करने के उपरांत पॉप लेंन पर नारियल फोड़कर किया।कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त संजय कुमार ने बताया कि कृष्णा नदी के जीर्णोद्धार व सौन्द्रीयकर्ण में शामली जिले भ रही कृष्णा नदी उक्त कार्य मे लगभग दस करोड़ बाइस लांख की लागत आएगी।मण्डलायुक्त संजय कुमार व जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह द्वारा कृष्णा नदी के जीर्णोद्धार व सौन्द्रीयकर्ण के कार्य का शुभारम्भ किया इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि नदियों का सौन्द्रीयकर्ण व जीर्णोद्धार से क्षेत्र में भूजल की समस्या से राहत मिलेगी तथा नदी के किनारे  हरित पट्टी का निर्माण किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार जगह जगह पानी रोकने के लिए डेम बनाकर बरसात के पानी को रोकते हुए भूजल स्तर को गिरने से रोक जाएगा।तथा नदी का सीमांकन किया जाएगा।संजय कुमार ने सुझाव दिया कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए कृष्णा मित्र बनाये जाए जिसमे शिक्षक आदि सभी वर्ग के व्यक्तियों को शामिल किया जाय।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शम्भू नाथ तिवारी,परियोजना निदेशक शामली ज्ञानेश्वर तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी थानाभवन डॉ0 पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
गौशाला का किया निरीक्षण
बाबरी l क्षेत्र के गांव बाबरी के मजरे में बनी गौशाला का भी मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मौजूद ग्राम प्रधान बाबरी अनंगपाल सिंह व गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों से जानकारी जुटाते हुए कहा कि गौशाला में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे कोई पशु बीमार न हो तथा पशुओं के लिए हरे चारे की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति