लॉक डाउन में नहीं होने दी जाएगी कोई समस्या:अमित भारतीय
अहमद हुसैन
सरधना संयुक्त व्यापार मंडल अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं से एसडीएम को कराया अवगत। लॉक डाउन में राहत के लिए की दुकानें खुलवाए जाने की मांग। मांग पत्र पर एसडीएम ने जताई सहमति सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आवश्यक सामान की दुकानों को खोलने के लिए निर्देश।
संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सभी समस्याओं से अवगत कराया गया और उनके समाधान की मांग की गई। संयुक्त संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय से मुलाकात की उन्होंने सरधना में सुबह 6 से सुबह 9 बजे तक जरूरी सामान जैसे किराना स्टोर दूध सब्जी पशु आहार की दुकानें खुलवाए जाने की मांग रखी। उन्होंने मेडिकल स्टोरों के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाइयों की दुकानों को भी खोले जाने की अनुमति देने की मांग की। प्रत्येक बाजार व्यवस्था हेतु समाजसेवियों के पास बनाए जाने थोक विक्रेताओं को दूध फुटकर विक्रेताओं को सामान लाने हेतु उनके पास बनाए जाने ताकि दुकानदार सामान की उचित व्यवस्था कर सकें। सामान की कालाबाजारी हेतु प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाने तथा सामानों की रेट लिस्ट जारी की जाने की मांग की। संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को पास जारी किए जाने बिना पास के चल रहे वाहनों को प्रतिबंधित किए जाने किसानो को खेत में आने जाने के पास दिए जाने की मांग की। नगर पालिका द्वारा नगर में सैनिटाइजर तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराए जाने गरीब बस्तियों में खाने के सामान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष पियूष त्यागी सरधना विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मंगू प्रधान नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी नगर संयोजक संजीव गुप्ता शामिल रहे। एसडीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
------
अहमद हुसैन
True story