गौकशों पर पुलिस ने की कार्यवाही


अहमद हुसैन


सरधना। गौकशी के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को पकड़ कर जेल भेजा है। उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ भी गौकशी में शामिल होना पाया गया। जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व नगर में ईदगाह रोड निवासी सोनी के यहाँ से दो बैल चोरी हो गए थे। जब उसने अपने बैलो को तलाश किया तो पता चला की उसके दोनों बैल मेरठ रोड स्थित डॉ आरिफ के बाग़ में गौकशों ने काट दिए है। जिसके बाद सोनी ने थाने में तहरीर देकर गोकशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। 
थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे थाना सरधना पुलिस द्वारा गश्त तलाश व दबिश वांछित अभियुक्त वारन्टी व चैकिंग  अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी जिसमे वांछित अभियुक्तगण  गय्यूर पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद सरधना आबिद पुत्र अब्दुल करीम निवासी नई बस्ती ईकड़ी रोड़ सरधना को गौवंश के लिए रखी हुई  दो छुरी एक बुगदा एक मसकरा दो रस्से सफेद रंग एक डोरी लाल रंग जिसमे घण्टी बंधी थी एक नीली रंग की रस्सी के साथ गिरफ्तार किया गया।  पूछतछ में दोनों ने सोनी की यहाँ से दो बैल चोरी करके काटने की बात स्वीकार की साथ ही अपने दो साथियों के नाम भी बताए। बरामदी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। गय्यूर व आबिद  ने अपने साथियों का नाम सोनी पुत्र हनीफ निवासी इस्लामाबाद सरधना इमरान पुत्र इस्लाम तैली निवासी मौहल्ला खारी कुँआ कस्वा सरधना बताया। जिनके विरूद्ध गौवध अधिनियम  4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसके बाद अभियुक्तगण गय्यूर व आबिद को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
-----
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति