मेडिकल स्टोरो पर मास्क, सेनिटाइजर व डिटोल लेने के लिये लोगो का तांता

नईम चौधरी
मीरापुरःकोरोना वायरस के चलते नगर के बाजार सुनसान रहे लेकिन मेडिकल स्टोरो पर मास्क, सेनिटाइजर व डिटोल लेने के लिये लोगो का तांता लगा रहा।
केरोना वायरस के चलते नगर पंचायत मीरापुर ने नगर में कई स्थानो पर फागिंग करायी गयी। नगर पंचायत कार्यालय में आधार कार्ड बनाने पर भी 2 अप्रैल तक रोक लगा दी गयी है। मेडिकल स्टोरो पर मास्क व सेनिटेराइज उपलब्ध न होने पर नगरवासियों में निराशा छायी है। जिन स्टोरो पर मास्क आदि उपलब्ध हैं वे ग्राहको का शोषण कर रहे हैं। उधर मीरापुर कस्बे में अफवाहो के चलते कोरोना का मरीज होने की चर्चा पूरे दिन फैली रही लेकिन क्षेत्र में कोई भी कोरोना से पीडित मरीज नही मिला है। कोरोना वायरस के चलते समस्त स्कूल व कालेज 2 अप्रैल तक के लिये बन्द हो गये हैं। बैंको में भी भीड बढने पर अधिकारियो ने रूपये निकालने के लिये ग्राहको से एटीएम से प्रयोग करने के लिये कहा है ताकि बैंको में भीड कम हो सके।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार