जुमे की नमाज अपने अपने घरों में ही पढ़ने का किया आह्वान

 


Ahmad husain (मेरठ) दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत के बीच शुक्रवार को  मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ने की बजाय  अपने अपने घरों में  नमाज पढ़ने  का आह्वान करते हुए सरधना सीएससी प्रभारी  डॉ राजेश  कुमार ने  सभी मुस्लिम भाइयों से  देश हित में  सहयोग की  अपील की है । उन्होंने बताया  कि मुस्लिम धार्मिक ग्रंथों के अनुसार  इस्लाम मजहब में  नमाज  चाहे मस्जिद में पढ़ी जाए घर में या जंगल में  नमाज पढ़ने वाले को  बराबर ही उसका सवाब मिलता है । आज विश्व व  देश के हालात  को देखते हुए  सभी मुस्लिम भाई  अपने घरों में  नमाज पढ़ने के बाद  खुदा से ईश्वर से  दुआ करें  कि कोरोनावायरस  किसी को अपनी चपेट में ना ले ।
 उन्होंने  कहा कि कोरोना वायरस एक अज़ाब (विपदा) है और इसकी रोकथाम भी मुश्किल है। कोई भी शख्स जाने-अनजाने इससे संक्रमित हो सकता है। इसके मद्देनजर जुमे की नमाज में खास दुआ की जाए कि अल्लाह इस जानलेवा विषाणु से सभी की हिफाजत करे। उन्होंने बताया कि भीड़ भाड़ के दौरान इस वायरस के फैलने की संभावना अधिक मानी जा रही है ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत