अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ इकाई मुजफ्फरनगर वेतन से 1 दिन की वेतन कटौती करके मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देगा

 


Muzaffarnagar.कोरोना वायरस की भीषण अंतरराष्ट्रीय आपदा की रोकथाम में सहयोगार्थ अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ इकाई मुजफ्फरनगर द्वारा महा मार्च 2020 के वेतन से 1 दिन की वेतन कटौती करके मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया। सोशल मीडिया इंचार्ज सैय्यद आसिम ने यह जानकारी दी।


अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष तालिब हसन की फोन पर वार्ता के अनुसार यह निर्णय लिया गया की कोरोना वायरस की अप्रत्याशित भीषण आपदा से मानव जाति के बचाव वह रोकथाम में सहयोग अर्थ अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ जिला इकाई मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से दूरभाष पर हुई वार्ता द्वारा सहमति के उपरांत शिक्षकों के वेतन में मार्च 2020 के वेतन से 1 दिन की कटौती करके मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में कोषापरणारर्थ सहमति व्यक्त की जाती है.इसी प्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली  ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएं और उनके समक्ष पत्र प्रस्तुत करें।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत