कोरोना के विरूद्ध घोषित जनता कर्फ्यू के दौरान नगर की समस्त दुकाने व पेट्रोल पम्प आदि पूर्ण रूप से बन्द

 


नईम चौधरी
मीरापुरः  प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना के विरूद्ध घोषित जनता कर्फ्यू के दौरान नगर की समस्त दुकाने व पेट्रोल पम्प आदि पूर्ण रूप से बन्द रहे। वहीं पांच बजते ही लोगो ने शंखनाद, घंटी व थाली आदि बजाकर कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया।
विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रति प्रधानमन्त्री के आहवान पर जनता कफर््यू के चलते प्रातः 7 बजे से नगर की सभी दुकाने बन्द हो गयी सभी दुकाने जो देर रात तक बन्द रही। जनता कर्फ्यू के दौरान बाइको व अपने वाहनो से यात्रा कर रहे लोगो को पुलिस ने कोरोना के विरूद्ध जागरूक किया वहीं उन्हे अपने घरो में रहने की हिदायत दी। केई स्थानो पर प्रातः दुकाने खुली थी लेकिन पुलिस ने लोगो को जागरूक कर बन्द करा दिया। पुलिस को सार्वजानिक स्थानो पर झुंड में खडे लोगो को जबरदस्ती अपने अपने घरो में खदेडना पडा। जनता कर्फ्यू के चलते अधिकांश दुकानदारो ने उत्साह दिखाते हुए अपनी दुकाने नही खोली। जैसे ही सांयकाल पांच बजे का समय हुआ लोगो ने अपने घरो के मुख्य द्वार व छतो पर चढकर कोरोना योद्धाओं स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, मीडियाकर्मी व अधिकारियों के उत्साहवर्धन के लिये घंटी, थाली बजाकर शंखनाद किया। इस दौरान छोटे बच्चो का उत्साह भी देखते ही बनता था। अधिकांश बच्चो के हाथ में थाली व चम्मच देखने को मिली। जैसे ही पंाच बजे बच्चो ने थालियां बजाकर लोगो का उत्साहवर्धन किया। क्षेत्र के मन्दिरो में भी कोरोना के विरूद्ध पुजारियों ने शंखनाद किया। नगर पंचायत कर्मियों ने समस्त नगर में फोगिंग की। उत्साहवर्धन के बाद पांच बजे के बाद लोग पुनः अपने अपने घरो में चले गये।

कोरोना के खिलाफ जंग में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय, मीरापुर प्रभारी अंकुर पहलवान,सुनील शर्मा,शुभम चौधरी,वेदु गिरी,आर्यन चौधरी,सर्वेश आदि भी रहे शामिल


       धीरे धीरे भयंकर रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिये मीरापुर के लोगो ने शानदार जज्बे का प्रदर्शन किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन के अनुसार  ठीक  5 बजते ही लोग अपने अपने घरों के दरवाजों पर आ गये और शंख ताली ,थाली, ढोल,तसले,घण्टी आदि बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया।मीरापुर में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय, मीरापुर प्रभारी अंकुर पहलवान,सुनील शर्मा,शुभम चौधरी,वेदु गिरी,आर्यन चौधरी आदि ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपना समर्थन दिया।
        प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर लगा जनता कर्फ्यू मीरापुर में पूर्णतः सफल रहा।पूरे दिन सारा बाजार लॉक डाउन रहा और सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे।जैसे ही शाम के 5 बजे,वैसे ही लोगो ने अपने घरों के दरवाजों पर आकर शंख,ताली,थाली,ढोल,घंटी आदि बजाने शुरू कर दिये।प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर जनता ने अपना पूर्ण समर्थन देकर उन्हें आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।



मीरापुरः प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना के विरूद्ध घोषित जनता कर्फ्यू के दौरान नगर की समस्त दुकाने व पेट्रोल पम्प आदि पूर्ण रूप से बन्द रहे। वहीं पांच बजते ही लोगो ने शंखनाद, घंटी व थाली आदि बजाकर कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया।
विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रति प्रधानमन्त्री के आहवान पर जनता कफर््यू के चलते प्रातः 7 बजे से नगर की सभी दुकाने बन्द हो गयी सभी दुकाने जो देर रात तक बन्द रही। जनता कर्फ्यू के दौरान बाइको व अपने वाहनो से यात्रा कर रहे लोगो को पुलिस ने कोरोना के विरूद्ध जागरूक किया वहीं उन्हे अपने घरो में रहने की हिदायत दी। केई स्थानो पर प्रातः दुकाने खुली थी लेकिन पुलिस ने लोगो को जागरूक कर बन्द करा दिया। पुलिस को सार्वजानिक स्थानो पर झुंड में खडे लोगो को जबरदस्ती अपने अपने घरो में खदेडना पडा। जनता कर्फ्यू के चलते अधिकांश दुकानदारो ने उत्साह दिखाते हुए अपनी दुकाने नही खोली। जैसे ही सांयकाल पांच बजे का समय हुआ लोगो ने अपने घरो के मुख्य द्वार व छतो पर चढकर कोरोना योद्धाओं स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, मीडियाकर्मी व अधिकारियों के उत्साहवर्धन के लिये घंटी, थाली बजाकर शंखनाद किया। इस दौरान छोटे बच्चो का उत्साह भी देखते ही बनता था। अधिकांश बच्चो के हाथ में थाली व चम्मच देखने को मिली। जैसे ही पंाच बजे बच्चो ने थालियां बजाकर लोगो का उत्साहवर्धन किया। क्षेत्र के मन्दिरो में भी कोरोना के विरूद्ध पुजारियों ने शंखनाद किया। नगर पंचायत कर्मियों ने समस्त नगर में फोगिंग की। उत्साहवर्धन के बाद पांच बजे के बाद लोग पुनः अपने अपने घरो में चले 


       धीरे धीरे भयंकर रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिये मीरापुर के लोगो ने शानदार जज्बे का प्रदर्शन किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन के अनुसार  ठीक  5 बजते ही लोग अपने अपने घरों के दरवाजों पर आ गये और शंख ताली ,थाली, ढोल,तसले,घण्टी आदि बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया।मीरापुर में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय, मीरापुर प्रभारी अंकुर पहलवान,सुनील शर्मा,शुभम चौधरी,वेदु गिरी,आर्यन चौधरी आदि ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपना समर्थन दिया।
         प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर लगा जनता कर्फ्यू मीरापुर में पूर्णतः सफल रहा।पूरे दिन सारा बाजार लॉक डाउन रहा और सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे।जैसे ही शाम के 5 बजे,वैसे ही लोगो ने अपने घरों के दरवाजों पर आकर शंख,ताली,थाली,ढोल,घंटी आदि बजाने शुरू कर दिये।प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर जनता ने अपना पूर्ण समर्थन देकर उन्हें आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार