कर्फ़्यू की तरह बन रहा माहौल
नईम चौधरी
मीरापुर।
कोरोना वायरस के भय के कारण नगर में पूरे दिन कफर््यू जैसा माहौल बना रहा। इसके चलते रेहडी पर सामान बेचने वालो व अन्य नगरवासियों को जिन्हे किसी न किसी काम से बाहर जाना है उन सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए थाने से ही पास बनाकर दिये जा रहे हैं। उधर दिल्ली व अन्य महानगरो से अपने घर की ओर जाने वाले लोगो का भी हाईवे पर तांता लगा रहा। जाने वाले लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष रामराज राजेन्द्र गिरी ने हाईवे पर ही उनके भोजन की व्यवस्था करायी। नगर में गरीब लोगो की सेवा में आगे गये गणमान्य लोगो ने भी कुछ परिवारो को घर घर जाकर राहत सामग्री पहंुची। इन के द्वारा किये जा रहे राहत कार्य की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।