BJP ओर से सांसद विजयपाल को मिली जिम्मेदारी बिहार के 19 जिलों का करेंगे दौरा
अहमद हुसैन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोनावायरस से फैल रही महामारी को रोकने के लिए राज्यसभा सांसद ठाकुर विजय पाल सिंह तोमर को बिहार के 19 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। 19 जिलों की कमान संभालते हुए इस आपदा की घड़ी में लोगों की मदद करते हुए उनके राशन उपचार आदि की व्यवस्थाओं को देखेंगे । सरधना विधानसभा से विधायक रहे MP विजयपाल तोमर ने बताया आज संपूर्ण देश में कोरमा कैसे वायरल ने दहशत मचाई हुई है जिसके चलते देश में लॉक डाउन लागू कर दिया गया .lock डाउन में सरकार की ओर से सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश माननीय प्रधानमंत्री की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को दिए गए हैं .जिसके चलते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे भी बिहार में 19 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है इस जिम्मेदारी के तहत में संपूर्ण जिलों में जाकर वहां व्यवस्थाओं पर तथा आम लोगों को परेशानि ना हो इस के लिए कार्य करेंगे विजयपाल तोमर ने देश के प्रत्येक व्यक्ति से आह्वान किया कि वह इस विपत्ति की घड़ी में धैर्य ना खोए तथा इस वायरस के प्रति सावधानी बरतकर इसको हराएं ।
----
अहमद हुसैन
True स्टोरी